Edited By Kalash,Updated: 14 Dec, 2022 05:38 PM

नजदीकी गांव डेलियांवाला नहर की झाल में से एक विवाहिता का शव बरामद होने पर पुलिस की तरफ से चमकौर सिंह
फरीदकोट (राजन): नजदीकी गांव डेलियांवाला नहर की झाल में से एक विवाहिता का शव बरामद होने पर पुलिस की तरफ से चमकौर सिंह और दिलबाग सिंह निवासी मल्लन, सरबजीत कौर और इसके पति हरदेव सिंह पुत्तर गुरा सिंह निवासी साहिबचन्द पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले में गुरप्रीत सिंह पुत्र महिन्दर सिंह निवासी गंगा अबलू की (बठिंडा) ने बताया था कि उसकी बड़ी बहन वीरपाल कौर (46) की शादी करीब 10 साल पहले चमकौर सिंह निवासी मल्लन के साथ हुई थी परन्तु उसका पति और ससुर दिलबाग सिंह अक्सर उसके साथा मारपीट करते रहते थे। बयानकर्त्ता ने आरोप लगाया था कि यह सब कुछ चमकौर सिंह की बहन सरबजीत कौर और आरोपी हरदेव सिंह के कहने पर होता था। उनसे तंग आकर वीरपाल कौर 11 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे घर से बिना बताए चली गई थी जिसका शव बाद में डेलियांवाला नहर की झाल से मिला। इन बयानों पर ने उक्त चारों पर धारा 306 और 120 बी के तहत मुकद्दमा दर्ज करके तफतीश सहायक थानेदार सिकन्दर सिंह फरीदकोट को सौंप दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here