Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 May, 2025 09:52 PM

थाना सलेम टाबरी के अधीन आती एल्डिको एस्टेट पुलिस चौकी के इलाके जसिया के गुरनाम नगर में आज एक थ्री व्हीलर चालक व्यक्ति का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी के अधीन आती एल्डिको एस्टेट पुलिस चौकी के इलाके जसिया के गुरनाम नगर में आज एक थ्री व्हीलर चालक व्यक्ति का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
मामले बारे जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज थानेदार जिंदर लाल ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गुरुद्वारा साहिब के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज थानेदार जिंदर लाल ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान राजकुमार (30) पुत्र राकेश कुमार वासी स्वरूप नगर सलेम टाबरी के रूप में की गई है, जो थ्री व्हीलर चलाने का काम करता था। उन्होंने बताया कि मृतक नशा करने का आदी था और बीती रात वह अपना थ्री व्हीलर इस इलाके में लेकर आया था और यहां पर अपना थ्री व्हीलर खड़ा करके चला गया और आज सुबह उस का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि मृतक राजकुमार पर पहले भी कई मामले नशा तस्करी के दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतक राजकुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।