Edited By Kamini,Updated: 31 Oct, 2024 05:43 PM
दिवाली के मौके पर एक ड्राइवर की अचानक मौत होने की खबर है।
नूरपुरबेदी : दिवाली के मौके पर एक ड्राइवर की अचानक मौत होने की खबर है। नूरपुरबेदी क्षेत्र के गांव अलगरां में भिंडर स्टोन क्रशर पर ड्राइवरीर करते 35 वर्षीय व्यक्ति की अचानक स्टोन क्रशर के पास स्वां नदी में डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही दिवाली त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं।
इस संबंध में थाना नूरपुरबेदी के अधीन पुलिस चौकी कालवां के प्रभारी एएसआई समरजीत सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अमनदीप सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी गांव झोनोवाल, थाना गढ़शंकर के दर्ज बयानों के अनुसार उसका बड़ा भाई तजिंदर सिंह उर्फ काकू जो भिंडर स्टोन क्रैशर में ड्राइवरी करता है और 29-30 अक्टूबर की मध्य रात्रि को भी वह काम पर था।
इस संबंध में उन्हें 30 अक्टूबर को सुबह करीब 4.20 बजे उक्त भिंडर क्रैशर से दिलप्रीत सिंह उर्फ दिल्लू नाम के ड्राइवर का फोन आया कि उसके भाई को कोई समस्या आ गई है। जब वे मौके पर पहुंचे तो पता चला कि उसका भाई तजिंदर सिंह उर्फ काकू क्रैशर नजदीक स्वां नदी पर गया था। शौच के बाद जब वह हाथ धोने लगा तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह स्वां नदी में गिर गया। काफी देर बाद वह वापस नहीं लौटा तो जब वहां पर जाकर देखा तो तजिंदर पानी में गिरा हुई था, जिसे बाहर निकाल कर देखा तो उसकी सांस और धड़कन बंद हो गई थी।
मृतक के भाई ने बताया कि तजिंदर सिंह की प्राकृतिक कारणों से डूबने से मौत हो गई और किसी पर कोई शक नहीं है, जिस कारण उनका परिवार किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहता। चौकी प्रभारी एएसआई समरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त बयानों के आधार पर धारा 194 बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है और मौत के कारणों को ढूंढने के लिए श्री आनंदपुर साहिब के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here