Edited By Urmila,Updated: 14 Mar, 2023 10:11 AM

जिला गुरदासपुर में गोलियां चलने का क्रम रुक नहीं रहा है।
गुरदासपुर : जिला गुरदासपुर में गोलियां चलने का क्रम रुक नहीं रहा है। गत रात गुरदासपुर सदर के गांव गिद्दड़पिंडी में अमरीका में रहते 2 सगे एन.आर.आई. भाइयों के घर पर सरेआम गोलियां चलाकर परिवार से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। गोलियां चलाने वालों ने मांगी गई 20 लाख रुपए की फिरौती न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंधी पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा गोलियों के खोल इकट्ठे कर जांच शुरू कर दी।
परिवार वालों के अनुसार रात लगभग 10.45 से 11 बजे के मध्य हम 3 मैंबर घर में थे तो अचानक घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलनी शुरू हो गईं। इसी दौरान घर के बाहर देखा तो एक नौजवान घर की दीवार के ऊपर चढ़कर सरेआम गोलियां चला रहा था, जो हमें देखकर भाग गया। उसने अपने मुख को सफेद कपड़े से बांधा हुआ था। पीड़ित परिवार ने बताया कि 6 सालों से हमारे 2 बेटे लाभप्रीत सिंह और उसका बड़ा भाई सिमरनजीत सिंह पुत्र कर्ण सिंह अमरीका में रह रहे हैं। गोलियां चलाने के बाद अलग-अलग देशों से इंटरनैट कॉल की गईं तथा हमसे 20 लाख की फिरौती मांगी गई और फिरौती न देने की सूरत में परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंधी अभी पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं तथा कह रहे हैं कि मामले की जांच की जा रही है जल्दी ही सारा मामला सामने आ जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here