Edited By Vatika,Updated: 04 Dec, 2025 11:31 AM

हथियारबंद बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आया है।
तरनतारन(रमन): पुलिस नाका तोड़कर भागे हथियारबंद बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आया है। जिसके संबंध में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके पास से एक बिना नंबर की XUV गाड़ी, दो 30 बोर पिस्टल, 2 जिंदा राउंड, मोबाइल फोन और 2 खोल बरामद किए गए हैं। इस संबंध में वैरोवाल थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आरोपी से आगे की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, SSP सुरिंदर लांबा के आदेशों पर चल रहे जिला परिषद चुनावों के मद्देनजर पूरे जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वैरोवाल और नागोके के बीच पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान जब एक बिना रजिस्ट्रेशन वाली XUV गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया, तो गाड़ी चालक नाका तोड़कर तेजी से भाग गया। पुलिस पार्टी ने जब उसका पीछा किया तो आरोपी ने अपनी चलती कार से पुलिस की गाड़ी पर दो राउंड फायरिंग की। इस बीच, पुलिस पार्टी ने तुरंत कार का पीछा किया और उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसकी गाड़ी खेतों में जा गिरी और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए SSP सुरिंदर लांबा ने बताया कि DSP सिटी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में हुए इस ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमृतसर के ब्यास निवासी राकेश भारती के रूप में हुई है, जिसके पास से पुलिस ने दो 30 बोर की पिस्तौल, 2 जिंदा राउंड, एक मोबाइल फोन और 2 खोल बरामद करने में सफलता हासिल की है। SSP लांबा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले कितने मामले दर्ज हैं या वह कौन सी वारदात करने वाला था। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।