Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Jan, 2025 12:23 AM
जिला पुलिस ने बुजुर्ग का अपहरण कर हत्या करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। एस.एस.पी. अमनीत कोंडल ने बताया कि 26 दिसम्बर को पूरन सिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी गांव बलयाना ने थाने सूचना दी कि उसका भाई उजागर सिंह...
गोनियाना : जिला पुलिस ने बुजुर्ग का अपहरण कर हत्या करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। एस.एस.पी. अमनीत कोंडल ने बताया कि 26 दिसम्बर को पूरन सिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी गांव बलयाना ने थाने सूचना दी कि उसका भाई उजागर सिंह का पुत्र बख्तौर सिंह 23 दिसम्बर से लापता है, जो अभी तक घर नहीं लौटा है।
इस पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की तो पता चला कि बख्तौर सिंह को गुरप्रीत कौर ने साथियों के साथ दान सिंह वाला गांव में अगवा कर लिया था, जिसके बाद डी.एस.पी. भुचो रविंदर सिंह रंधावा के दिशा-निर्देशों पर थाना नेहियांवाला प्रभारी जसविंदर कौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसने आरोपियों को काबू कर पुलिस रिमांड हासिल कर लिया।
जांच में पता चला कि आरोपियों ने बख्तौर सिंह की पिटाई कर उसका शव बठिंडा नहर में फैंक दिया था, जिसे श्री मुक्तसर साहिब के लंबी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। जब उन्हें इस बारे में पता चला तो वे मोहाली भाग गए, जिन्हें पुलिस टीम ने खरड़ के थाना मटौर के एरिया से गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
गौर हो कि गुरप्रीत कौर ने अपनी बेटी को विदेश भेजने के नाम पर बख्तौर सिंह से करीब 7 लाख रुपए उधार लिए थे। बख्तौर सिंह ने गुरप्रीत कौर से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने अन्य आरोपियों की मदद से बख्तौर सिंह काे अगवा कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी 23 जनवरी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर आगामी पूछताछ की जाएगी।