Edited By Vatika,Updated: 23 Apr, 2025 12:00 PM

पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे को आज से भोगपुर में अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में इस रास्ते से जाने वाले लोगों परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
क्या है मामला
बता दें कि विधानसभा हलका आदमपुर के भोगपुर शहर में स्थित सहकारी चीनी मिल में लग रहे सी.एन.जी. प्लांट का मामला एक बार फिर से गर्मा गया है। मार्कीट एसोसिएशन, किसान जत्थेबंदियां, शहरवासी और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा आदमपुर के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली की अगुवाई में जालंधर के डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. जालंधर को मिलकर एक मांग पत्र दिया गया, जिसमें भोगपुर में लग रहे सीएनजी प्लांट में चल रहे काम को बंद करने की मांग की गई। इस मांग पत्र में प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि सी.एन.जी. प्लांट में चल रही निर्माण और अन्य कार्य 23 अप्रैल तक नहीं बंद कराए गए, तो 23 अप्रैल को भोगपुर मार्कीट एसोसिएशन, किसान जत्थेबंदियां और राजनीतिक नेताओं द्वारा बुधवार से अनिश्चितकालीन समय तक प्रदर्शन और जालंधर-जम्मू राष्ट्रीय हाईवे पर चक्का जाम कर दिया जाएगा।
अधिकारियों के साथ भोगपुर मार्कीट एसोसिएशन, किसान जत्थेबंदियों, राजनीतिक नेताओं और शहरवासियों की बैठक में कोई ठोस हल नहीं निकला और अगले संघर्ष की घोषणा की गई थी। अब भोगपुर और क्षेत्र के निवासी तिथि 23 अप्रैल बुधवार को सुबह 10 बजे रोष प्रदर्शन करते हुए जालंधर-पठानकोट हाईवे जाम करेंगे। इस मौके पर प्रधान विशाल बहिल, परमिंदर सिंह, अश्वन बहल, अमरजीत सिंह चौलांग, चरणजीत सिंह डल्ला, गुरदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, राकेश बागा, गुलशन अरोड़ा, रिकी बेदी, बिट्टू बहल, लक्की साबका सरपंच मोगा, सरनजीत सैनी, नीतिश अरोड़ा सहित कई नेता मौजूद थे।