Edited By Vatika,Updated: 28 Dec, 2024 09:02 AM
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड दूरिज्म कॉरपोरेशन (आई.आर.सी.टी.सी.) ने प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर
चंडीगढ़: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड दूरिज्म कॉरपोरेशन (आई.आर.सी.टी.सी.) ने प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर फ्लाइट का पैकेज तैयार किया है। आई.आर.सी.टी.सी. की तरफ से शहीद भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट से 8 से 10 और 18 से 25 फरवरी, 2025 तक यह दूर आयोजित किए जाएंगे।
रीजनल मैनेजर हरजोत सिंह संधू ने बताया कि चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 146 सुबह 7.10 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 8.30 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। लखनऊ से प्रयागराज सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा। 2 रातें और 3 दिन के पैकेज के लिए आई.आर.सी.टी.सी. ने ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। आई.आर.सी.टी.सी. की वैबसाइट से टिकट बुक करवा सकते हैं। वहीं, आई.आर.सी.सी.टी. के सैक्टर-34 स्थित कार्यालय से भी टिकट खरीदा जा सकता है। किराए में यात्रा के अलावा ठहरने और नाश्ता, दोपहर व रात के भोजन की भी व्यवस्था रहेगी।
अयोध्या दर्शन भी
■ प्रयागराज महाकुंभ के साथ अयोध्या के करवाएंगे दर्शन
■ पहले दिन लखनऊ से वाया रोड प्रयागराज जाएंगे, जहां संगम की धाराओं के बीच महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।
■ दूसरे दिन अयोध्या में रामजन्म भूमि और हनुमान गढ़ी मंदिर ले जाया जाएगा।
परिवार से दो-तीन लोग होने पर किराए में छूट
आई.आर.सी.टी.सी. की तरफ से टिकट के अलावा अन्य शुल्क वसूल नहीं किया जाएगा। प्रति व्यक्ति टिकट के लिए 37960 रुपए देने होंगे। परिवार से दो-तीन लोग होने पर किराए में छूट का प्रावधान भी है।