Edited By Vatika,Updated: 19 May, 2025 11:10 AM

शरीर को झुलसा देने वाली भयानक गर्मी में इंसानी जीवन के...
लुधियाना(खुराना): महानगर में 42.6 डिग्री सैल्सियस तापमान के साथ आसमान आग बरसाने लगा है। शरीर को झुलसा देने वाली भयानक गर्मी में इंसानी जीवन के साथ ही पशु-पक्षी और जानवर तक बेहाल होने लगे हैं।
मौसम विभाग के माहिरों के मुताबिक रविवार को लुधियाना में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम 30 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। ऐसे में आग उगल रही भीषण गर्मी में पिछले 14 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आंकड़ों के अनुसार इससे पहले वर्ष 2011 में शहर का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सैल्सियस जबकि वर्ष 2010 में 31.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। गर्मी का असर महानगर में प्रत्येक तरह के कारोबार पर पड़ता दिखाई दे रहा है क्योंकि आमतौर पर रविवार को शहर के लगभग सभी प्रमुख बाजारों में खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ जमा रहती थी लेकिन आजकल गर्मी के कारण लोग दोपहर के समय घरों से बाहर निकालने से भी डर रहे हैं।
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में तैनात मौसम विभाग की माहिर डाक्टर पवनीत कौर किंगरा ने बताया कि सोमवार को महानगर में तेज हवाओं आसमानी बिजली की गरज-चमक के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है। वहीं शहर के अधिकतर इलाकों में भयानक गर्मी के बीच बिजली के लग रहे अघोषित कटों की बात की जाए तो आग उगलती भयानक गर्मी में बिजली की सप्लाई बंद होने का गंभीर मामला लोगों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है। थाना डिवीजन नंबर 3, गऊशाला रोड , हैबोवाल, ज्वाला सिंह चौक, जस्सियां रोड सहित शहर के अधिकतर इलाकों में कई घंटों तक बिजली बंद रहने के कारण लोगों को पीने वाले पानी की बूंद-बूंद के लिए भी तरसना पड़ा है।