Edited By Kalash,Updated: 15 Apr, 2025 01:03 PM

सब्जी मंडी में उस समय हंगामा हो गया
लुधियाना (राम): बहादुरके रोड स्थित सब्जी मंडी में नया ठेकेदार आते ही ओवरचार्जिंग का खेल शुरू हो गया है। रेहड़ी वालों से 100 की बजाय 800 से 900 रुपए वसूले जा रहे हैं। सोमवार को सब्जी मंडी में उस समय हंगामा हो गया, जब सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान कुलप्रीत सिंह रूबल और वाइस प्रैसिडैंट मनोज कुमार मोनू मंडी में पहुंचे और रेहड़ी वालों से लिए जा रहे पैसों के बारे में पूछा। इस दौरान रेहड़ी वालों ने बताया कि उनके साथ धक्केशाही के साथ-साथ बदमाशी भी शुरू हो गई है। रेहड़ी वालों का आरोप है कि उनसे निर्धारित 100 रुपए की बजाय 800 से 900 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। विरोध करने पर उन्हें धमकाया और पीटा जा रहा है।
आरोप है कि ठेकेदार को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिससे पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। सब्जी मंडी में ठेकेदार द्वारा वसूली जाने वाली राशि के नियम क्या हैं? क्या ठेकेदार को मनमाने ढंग से राशि वसूलने की अनुमति है? देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और मंडी प्रशासन इस समस्या का समाधान कैसे करता है।
आढ़तियों ने की ठेकेदार के खिलाफ मीटिंग
वहीं, इस संबंध में शाम को दाना मंडी के आढ़तियों ने ठेकेदार राजू के खिलाफ मीटिंग की। उन्होंने कहा कि पहले जो पर्ची 50 रुपए की थी, वह 100 रुपए की कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले जो ठेकेदार था उससे उन्हें कोई समस्या नहीं आई। नया ठेकदार आते ही रेट बढ़ा दिए गए हैं।
सैक्रेटरी का गैर-जिम्मेदाराना रवैया, ओवरचार्जिंग की शिकायत पर भी नहीं दी तबज्जो
सब्ज़ी मंडी में ओवरचार्जिंग की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि मंडी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम उठाने की बजाय, जिम्मेदार अधिकारी मामले से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। जब मंडी एसोसिएशन के प्रधान कुलप्रीत सिंह रूबल, वाइस प्रैसिडेंट मनोज कुमार मोनू और अन्य प्रतिनिधि मंडी के सैक्रेटरी रूमेल सिंह के पास शिकायत लेकर पहुंचे, तो उन्होंने न सिर्फ मिलने से इनकार किया, बल्कि फोन पर भी अनभिज्ञता जताकर पूरी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की। व्यापारियों का कहना है कि यदि ऐसे ही अधिकारी मंडी का संचालन करते रहेंगे, तो आने वाले समय में न सिर्फ व्यापारी वर्ग को नुकसान होगा, बल्कि मंडी का माहौल भी खराब होगा। सभी ने प्रशासन से मांग की है कि सैक्रेटरी की भूमिका की जांच की जाए और मंडी में पारदर्शिता लाई जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here