Ludhiana वासी घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, इस Road पर लगा लंबा जाम
Edited By Kamini,Updated: 24 Aug, 2024 02:38 PM
महानगर में लंबा जाम लगने की खबर सामने आई है।
लुधियाना : महानगर में लंबा जाम लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर रोड पर वेरका से जगराओं ब्रिज पर लंबा जाम लगा है। ये जाम किसानों द्वारा गंदे नाले को लेकर लगाया गया है, जो कि मुल्लांपुर दाखा से लेकर वेरका मिल्क प्लांट तक लगा हुआ।
इस दौरान लोगों को कुछ मिनटों का सफर कई घंटों में तय करना पड़ रहा है। पुलिस द्वारा लोगों गाड़ियों को आग जान नहीं दिया जा रहा है। बृज के नीचे किसानों द्वारा धरना लगाया हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here