Edited By Vatika,Updated: 06 Mar, 2025 11:50 AM

लुधियाना मेयर आजकल एक्शन मोड में नजर आ रही है
लुधियाना (विक्की): लुधियाना मेयर आजकल एक्शन मोड में नजर आ रही है। दरअसल, गुरुवार सुबह देरी से आने वाले निगम कर्मियों की हाजिरी लगवाने ख़ुद पार्किंग में पहुंची। यहां तक कि अटेंडेस शीट हाथ में लेकर ख़ुद अकेले अकेले की हाज़िरी मार्क की। यहां तक की देरी से आने वालों की फटकार लगाते हुए समय पर आने की चेतावनी दी।
बता दें कि इससे पहले भी मेयर ने कर्मचारियों की हाजिरी चेक करने के लिए नगर निगम जोन ए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। नगर निगम कर्मचारियों को शहर में शिविर लगाने के भी निर्देश दिए गए थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। मेयर ने कहा कि कर्मचारियों को कार्यालयों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि जनता को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।