Edited By Urmila,Updated: 20 Jan, 2025 11:01 AM
बेशक दूसरी पार्टियों में सेंधमारी करके सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी निगम हाउस में अपना मेयर बनाने के लिए पार्षदों का जरूरी आंकड़ा पार कर चुकी है।
लुधियाना (विक्की): बेशक दूसरी पार्टियों में सेंधमारी करके सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी निगम हाउस में अपना मेयर बनाने के लिए पार्षदों का जरूरी आंकड़ा पार कर चुकी है लेकिन ऐन मौके पर कुछ गड़बड़ न हो जाए इसके लिए आप ने आज सुबह से ही अपने 48 पार्षदों को फिरोजपुर रोड एक होटल में ब्रेकफास्ट पर बुलाया हुआ है। सुबह 9 बजे से ही आप के जीते 41 एवं दूसरी पार्टियों से आप में आए 7 पार्षदों समेत 48 पार्षद पार्टी की ओर से दिए गए ब्रेकफास्ट का आनंद ले रहे हैं। पता चला है कि सभी विधायक अपने हल्के के विजेता पार्षदों को साथ लेकर पहुंचा है। जहां से कुछ ही दूरी पर स्थित गुरु नानक भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सभी पार्षद पहुंचेंगे। जिस दौरान मेयर का चुनाव होगा।
पार्टी की ओर से दिए जा रहे ब्रेकफास्ट में पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा भी मौजूद हैं। हालांकि अभी मेयर कौन बन रहा है इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन इस कुर्सी के लिए दावेदार महिला पार्षद अपने चयन को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही हैं। अब देखना यह है कि लुधियाना की पहली महिला मेयर का ताज किस पार्षद के सिर सजेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here