Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Jan, 2025 07:12 PM
लुधियाना में कांग्रेसी पार्षद के बेटे को गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नशीली दवाइयों की तस्करी के आरोप में कांग्रेसी पार्षद के बेटे पर दाखा पुलिस ने शिकंजा कसा है। आरोपियों को उस समय पुलिस ने दबोचा है, जब वे नशीले...
लुधियाना : लुधियाना में कांग्रेसी पार्षद के बेटे को गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नशीली दवाइयों की तस्करी के आरोप में कांग्रेसी पार्षद के बेटे पर दाखा पुलिस ने शिकंजा कसा है। आरोपियों को उस समय पुलिस ने दबोचा है, जब वे नशीले पदार्थों की डीलिंग कर रहे थे। आरोपियों की पहचान शहनाज सिंह निवासी इंदिरा कालोनी और उसका साथी राहुल गोस्वामी निवासी लिंक रोड मुल्लांपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 800 नशीले कैप्सूल और 100 नशे की गोलियां बरामद की हैं। शहनाज कुछ समय पहले ही एक अन्य नशे के मामले में जमानत पर छूटा था और फिर से नशीले पदार्थों की तस्करी में पड़ गया था।
वहीं दूसरी तरफ थाना दाखा के एसआई इंदलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी श्मनशाघाट के पास नशीले पदार्थ लेकर पहुंच रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने वहां पर छापेमारी की और उक्त दोनों आरोपियों को काबू किया है। दोनों आरोपी एक नीली गाड़ी में बैठकर नशीले पदार्थों की डीलिंग कर रहे थे। पुलिस ने मौके से गाड़ी भी जब्त कर ली है। पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।