Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 May, 2023 11:29 PM

जिले में कोरोना का प्रकोप अभी जारी है।
लुधियाना (सहगल) : जिले में कोरोना का प्रकोप अभी जारी है। आज दो हेल्थ केयर वर्कर, एक अंडर ट्रायल सहित 12 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 12 पॉजिटिव मरीजों में 11 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि एक दूसरे जिलों आदि से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि आज सामने आए पॉजिटिव मरीजों में 3 मरीज अभी लापता है। जिले में आज 20 मरीजों को कोरोना मुक्त घोषित किया गया है। लैब में आज पेंडिंग सैंपल्स में से 1133 सैंपल की जांच की गई। पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले की पॉजिटिविटी दर 0.97 रह गई है। विशेषज्ञों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से भले ही कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई है परंतु लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए निरंतर सावधान रहने की आवश्यकता है