Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Aug, 2023 06:12 PM

स्थानीय कस्बा लाडोवाल के नजदीक टोल प्लाजा बैरियर पर आज एक तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने वी.आई.पी. लाइन में जाकर टकरा गया।
लुधियाना (अनिल) : स्थानीय कस्बा लाडोवाल के नजदीक टोल प्लाजा बैरियर पर आज एक तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने वी.आई.पी. लाइन में जाकर टकरा गया। मौके पर टोल प्लाजा पर डयूटी दे रहे सिक्योरिटी गार्ड हरजीत सिंह ने बताया कि शाम करीब 4 बजे वह वी.आई.पी. लाइन में अपनी डयूटी पर तैनात थे और उस समय लुधियाना की तरफ आ रहे एक मिट्टी से भरे टिप्पर ने बेरीगेट्स को टक्कर मार दी, जिसके चलते वह वहां से उठकर पीछे की तरफ भागने लगे और उसी दौरान टिप्पर चालक वहां पड़े बैरीगेट तोड़ता हुआ आगे आ गया और सड़क पर पड़े पत्थर से टकरा कर रुक गया। जब टिप्पर चालक को बाहर निकाला तो देखा कि चालक नशे में धुत था। जिसके बाद मौके पर मौजूद टोल प्लाजा कर्मचारियों ने टिप्पर चालक को काबू कर थाना लाडोवाल की पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना लाडोवाल की पुलिस ने टिप्पर चालक का मैडीकल करवाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।