Ludhiana:  जोरदार धमाकों से दहला इलाका, लोगों ने भागकर बचाई जान

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Feb, 2025 09:37 PM

ludhiana area shaken by powerful explosions

चंडीगढ़ रोड भामिया स्थित अंबर गार्डन के नजदीक सीमेंट की बोरियों से भरे ओवर हाइट ट्रक चालक ने इलाके में लगे बिजली के आधा दर्जन खंभों को जोरदार टक्कर मारकर गिरा दिया जिसके कारण जहां पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई।

लुधियाना (खुराना) :   चंडीगढ़ रोड भामिया स्थित अंबर गार्डन के नजदीक सीमेंट की बोरियों से भरे ओवर हाइट ट्रक चालक ने इलाके में लगे बिजली के आधा दर्जन खंभों को जोरदार टक्कर मारकर गिरा दिया जिसके कारण जहां पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई।  वहीं हादसे के दौरान सड़क से गुजर रहे रिक्शा चालक और एक्टिव सवार ने कूद कर अपनी जान बचाई।

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक ट्रक के ऊपर लगे लोहे का एंगल और डाली गई तरपाल के कारण सड़क से गुजर रही बिजली की तारों में फंस गई और इस बात से अंजान चालक ट्रक को तेज रफ्तार दौड़ता गया जिसके कारण एक के बाद एक करीब आधा दर्जन बिजली के खंभे और तारों के जाल सड़क पर बिछ गए। हादसे के दौरान बिजली का भारी भरकम खंबा गिरकर  रिक्शे पर जा गिरा।  इस दौरान जहां रिक्शा चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई वहीं एक्टिवा चालक भी बाल बाल बच गया।

मामले संबंधी जानकारी देते हुए रिक्शा चालक सुनील कुमार ने बताया कि वह मुख्य सड़क से भामियां की ओर जा रहा था इस दौरान ट्रक बिजली की तारों में फंस  गया और जिसने एक के बाद एक कई बिजली के खंभे और तारों के जाल गिरा दिए। सुनील ने बताया कि इस दौरान जब एक बिजली का भारी भरकम खंबा उसके रिक्शा पर आ गिरा तो उसने रिक्शा से कूद  कर अपनी जान बचाई जबकि हादसे के कारण उसका रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वही ट्रक चालक गुरचरण सिंह के मुताबिक वह हिमाचल से सीमेंट का ट्रक लेकर इलाके में आया था और वापस जाते समय उसका ट्रक बिजली की तारे नीचे होने के कारण तारों में उलझ गया जिसके कारण यह हादसा हुआ है।  हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी  ट्रक एवं चालक को काबू कर जमालपुर पुलिस स्टेशन में ले गए हैं।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!