Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Nov, 2024 07:00 PM
महानगर में ट्रैफिक पहले ही विकराल रूप धारण चुकी है, वहीं आने वाले दिनों में लोगों को और ज्यादा ट्रैफिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि शहर के बीचों बीच स्थित दोमोरिया रेलवे पुल को प्रशासन द्वारा 90 दिनों के लिए बंद किया जा रहा...
लुधियाना : महानगर में ट्रैफिक पहले ही विकराल रूप धारण चुकी है, वहीं आने वाले दिनों में लोगों को और ज्यादा ट्रैफिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि शहर के बीचों बीच स्थित दोमोरिया रेलवे पुल को प्रशासन द्वारा 90 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। दोमोरिया रेलवे पुल जिसे 90 दिनों के लिए बंद किए जाने से आसपास के दुकानदारों में रोष देखने को मिल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि उक्त पुल के बंद होने से उनका कारोबार बिल्कुल चौपट हो जाएगा।
जानकारी अनुसार रेलवे की तरफ से उक्त स्थान पर नई लाइन डाली जा रही है, जिसके चलते 20 नवम्बर से शहर का दोमोरिया पुल, जोकि शहर के बीचों बीच पड़ता है, को 90 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि दोमोरिया पुल से रोजाना लाखों लोगों का आना-जाना रहता है तथा इस पुल से होकर शहर को कई रास्ते निकलते हैं। अतः इस पुल के के बंद होने से उनके व्यापार पर विपरीत असर पड़ेगा। वहीं उक्त पुल के बंद होने से शहर में ट्रैफिक की समस्या और विकराल हो जाएगी।