Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Apr, 2025 07:19 PM

क्राइम ब्रांच 1 की पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को 310 ग्राम हैरोइन और 20 किलो चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है।
लुधियाना (अनिल) : क्राइम ब्रांच 1 की पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को 310 ग्राम हैरोइन और 20 किलो चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक मारुति कार को चेकिंग के लिए बाईपास लाडोवाल के नजदीक रोक कर जब उस कार की तलाशी ली गई तो उसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिनके पास से 310 ग्राम हैरोइन और 20 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान बूटा सिंह और जुगराज सिंह के रूप में की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना लाडोवाल में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है