Edited By Kamini,Updated: 01 Oct, 2025 01:53 PM

एलपीजी (LPG) सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है।
पंजाब डेस्क : एलपीजी (LPG) सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) ने नई योजना लागू की है, जिससे उपभोक्ताओं को खूब फायदा होगा। अब आप अपने रसोई गैस सिलेंडर का कनेक्शन आसानी से बदल सकेंगे। PNGRB ने एलपीजी इंटरऑपरेबिलिटी फ्रेमवर्क नामक नई योजना की रूपरेखा तैयार की है, जिसके तहत गैस उपभोक्ता किसी भी कंपनी का सिलेंडर इस्तेमाल कर सकेंगे।
देश में 3.2 करोड़ से अधिक LPG कनेक्शन हैं। लेकिन हर साल 17 लाख से ज्यादा शिकायतें आती हैं, जिनमें ज्यादातर सिलेंडर की डिलीवरी में देरी और रिफिल की समस्याएं बताई गई हैं। यदि आप इंडेन गैस का उपयोग करते हैं, तो भविष्य में भारत गैस या HP गैस का सिलेंडर लेने के लिए आपको अपना मौजूदा कनेक्शन रद्द कराने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही PNGRB ने इस योजना पर जनता की राय भी मांगी है। बताया जा रहा है कि, नियमों के अंतिम रूप को तय करने के बाद लागू होने की तारीख घोषित की जाएगी।
इसके तहत उपभोक्ता अब वे किसी भी कंपनी से अपने सिलेंडर का रिफिल करा सकते हैं। यदि किसी समय सेवा में परेशानी या मांग अधिक हो, तो वे नजदीकी डीलर से अस्थायी रूप से सिलेंडर भरवा सकते हैं। PNGRB ने जनता से अपनी राय साझा करने के लिए कहा है, उसके बाद बोर्ड अंतिम नियम जारी करेगा और पूरे देश में इसे लागू करने की तारीख घोषित करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here