Edited By Vatika,Updated: 29 Jul, 2021 11:23 AM

धनौला के बहुचर्चित लवप्रीत आत्महत्या के मामले में आखिरकार पुलिस ने उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल): धनौला के बहुचर्चित लवप्रीत आत्महत्या के मामले में आखिरकार पुलिस ने उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
थाना धनौला के पुलिस अधिकारी हरसिमरनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस के पास बलविन्द्र सिंह ने शिकायत दी कि उसके लड़के लवप्रीत का विवाह बेअंत कौर निवासी खुड्डीकलां हाल आबाद कनाडा से 2 अगस्त 2019 को हुआ था।
विवाह के समय बेअंत कौर को कनाडा भेजने के लिए 25 लाख रुपए खर्च किए गए परन्तु कनाडा जाने के बाद बेअंत कौर ने मेरे बेटे से बातचीत करनी बंद कर दी। जिस कारण वह परेशान रहने लगा। 23-24 जून की मध्य रात्रि को उसकी मौत खेत में हो गई थी। आज उनकी शिकायत के आधार पर डी.ए. लीगल की रिपोर्ट लेने के बाद बेअंत कौर के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।