Edited By Vatika,Updated: 31 Dec, 2022 12:09 PM

रात 12 बजे तक लाऊड स्पीकर चलाने की मंजूरी है
चंडीगढ़ः वर्ष 2023 में 15 खास दिन लोग रात 12 बजे तक लाऊड स्पीकर चला सकेंगे, जिसके लिए प्रशासन ने अपनी अनुमति दे दी है। इस संबंध में शुक्रवार को गृह सचिव नितिन यादव ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रशासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार इन दिनों में रात 12 बजे तक लाऊड स्पीकर चलाने की मंजूरी है, जिसकी सूची इस तरह हैः-
20 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस
18 फरवरी को महाशिवरात्रि
30 मार्च रामनवमी
14 अप्रैल वैशाखी
29 जून ईद उल जुहा
29 जुलाई मुहर्रम
15 अगस्त संवत्रता दिवस
7 सितंबर जन्माष्टमी
2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती
15 अक्टूबर महाराजा अग्रसेन जयंती
28 अक्टूबर महार्षि वाल्मीकि जयंती
12 नवंबर दिवाली
25 दिसंबर क्रिसमस
इसके अलावा 31 दिसंबर नए साल के मौके पर लोगों की रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की छूट दी गई है।