Edited By Kalash,Updated: 03 Sep, 2024 12:33 PM
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का मुद्दा उठाया गया है।
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का मुद्दा उठाया गया है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में पूरा हाथ था। इसके बाद पंजाब में लगातार फिरौती के मामले से सामने आ रहे है, गोलियां चल रही हैं। बाजवा ने कहा कि पहले राज्य में गैंगस्टर बहुत कम थे।
उन्होंने कहा कि नेशनल टी.वी. चैनल पर बिश्नोई का इंटरव्यू दिखाया गया, जो कि पंजाब की जेलों में हुई थी पर पंजाब सरकार ने कहा कि ये इंटरव्यू पंजाब में नहीं बाहर की जेलों में हुई है। इसके बाद में जांच की गई। बाजवा ने मांग की है कि जैसे संयुक्त संसदीय समितियां बनती हैं, वैसे ही इस मुद्दे पर भी एक समिति बनाई जाए क्योंकि यह बेहद गंभीर मुद्दा है।
उन्होंने मांग की है कि ऐसे गंभीर मुद्दों के लिए बकायदा असेंबली कमेटी बनाई जाए और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में जो भी अधिकारी, पुलिस अधिकारी और अन्य लोग शामिल है, उनके बारे में पता लगाया जा सके क्योंकि यह सारा प्लान जेल के अंदर ही बना था। इस लिए जो भी लोग इसमें शामिल है उनके बारे में भी पता लगाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here