Edited By Kamini,Updated: 08 Nov, 2025 12:29 PM

पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए NRI हत्या के मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की है।
अमृतसर: पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए NRI हत्या के मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आतंकी संगठन KLF के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इटली में बसे NRI मकलीत सिंह की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम और करण के रूप में हुई है।
यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने साझा की है। उन्होंने बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने राजा सांसी अमृतसर में इटली निवासी मलकीत सिंह की नृशंस हत्या में शामिल दो आरोपियों बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम और करण को गिरफ्तार किया है। डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बिक्रमजीत सिंह आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) से जुड़ा है और उसका आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। वह 2018 में राजा सांसी स्थित एक धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर बिक्रमजीत ने पंजाब में सनसनीखेज अपराध करने के लिए सीमा पार से अवैध हथियार हासिल किए थे। 4 पिस्तौल और एक रिवॉल्वर बरामद हुई है, एक PX5 विदेशी निर्मित .30 कैलिबर पिस्तौल, एक .30 कैलिबर पिस्तौल, एक .45 कैलिबर विदेशी निर्मित पिस्तौल, एक .32 कैलिबर पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और ज़िंदा कारतूस। उन्होंने बताया कि नेटवर्क के आगे-पीछे के संबंधों सहित पूरे गठजोड़ का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here