Edited By Vatika,Updated: 01 Dec, 2022 12:56 PM

पंजाब के हालात को खराब करने की कोशिशें की जा रही है।
मलोटः विदेश में बैठी देश विरोधी ताकतों द्वारा समय-समय नौजवानों को गुमराह करने और पंजाब के हालात को खराब करने की कोशिशें की जा रही है। इसी के तहत आज भी कुछ शरारती व्यक्तियों द्वारा मलोट-श्री मुक्तसर साहिब हाईवे स्थित ब्लॉक पंचायत और विकास दफ्तर मलोट की कॉम्प्लेक्स की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिख गए। उक्त नारों में खालिस्तान जिंदाबाद और पंजाब मामले का एक हल खालिस्तान जिंदाबाद आदि लिखा हुआ है।
इस संबंधित बी.डी.पी.ओ. दफ्तर में तैनात चौंकीदार विनोद कुमार और पंचायत अफसर गुरमेज सिंह ने बताया कि उनकी तरफ से उक्त नारों को देखा गया पर पुलिस ने किसी को इसकी तस्वीर नहीं लेने दी। वहीं सूचना मिलते ही सदर थाना मलोट की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने दफ्तर के स्टाफ सहित पत्रकारों को इससे दूर रखने की कोशिश की। सदर थाना के प्रमुख अफसर जसकरनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों ने खालिस्तानी नारों को हटा दिया। वहीं इस मामले में मलोट पुलिस के प्रमुख अफसर जसकरनदीप सिंह को पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। यह भी पता चला है कि इस घटना की सूचना मिलने पर आई.बी. के कुछ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।