इंटरनेशनल टीम के 'स्तंभ' कहे जाने वाले कबड्‌डी खिलाड़ी ने उठाया खौफनाक कदम, फैली सनसनी

Edited By Urmila,Updated: 17 Nov, 2024 09:34 AM

kabaddi player took a terrifying step

पंजाब के मोगा जिले से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां गांव सिधवां बेट से किशनपुरा कलां रोड पर निरंकारी भवन के पास किशनपुरा कलां के युवक ने सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मोगा : पंजाब के मोगा जिले से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां गांव सिधवां बेट से किशनपुरा कलां रोड पर निरंकारी भवन के पास किशनपुरा कलां के युवक ने सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान इंटरनेशनल कबड्डी की टीम का मशहूर खिलाड़ी रहे बंटी से शंटी 2 भाइयों में से छोटे भाई अवतार सिंह शंटू पुत्र चरणजीत सिंह निवासी किशनपुरा कलां के तौर पर हुई है।  उल्लेखनीय है कि अवतार सिंह शंटी को एक समय किशनपुरा कलां के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टीम का स्तंभ माना जाता था।

kabaddi player

लेकिन वक्त ने ऐसा खेल खेला कि इतना मशहूर और बड़ा खिलाड़ी ड्रग्स का शिकार हो गया। परिजनों के अनुसार शंटी आज सुबह अपने गांव किशनपुरा कलां से निकला था और यहां आकर सफेदे के पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पता लगने पर मौके पर पहुंचे शंटी के बेटे और अन्य करीबियों की मौजूदगी में पुलिस ने रस्सी काटकर लटकते शव को नीचे उतारा। थाना गिद्दड़विंडी के प्रभारी राजविंदर सिंह ने परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जगराओं भेज दिया। मृतक शंटी अपने पीछे मां, पत्नी और दो बेटों को रोता-बिलखता छोड़ गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!