Edited By Kamini,Updated: 22 Aug, 2025 11:56 AM

जिले में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।
मोगा (आजाद) : जिले में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। थाना बाघापुराना के अंतर्गत पड़ते गांव गज्जनवाला में अपनी विधवा भाभी के घर आने से रोकने पर हथियारबंद व्यक्तियों द्वारा जसवीर सिंह पर हमला करके उसे घायल किए जाने का पता लगा है। इसके अलावा जब उसकी पत्नी ने रात के समय कथित आरोपी को देखकर शोर मचाया, तो उसे भी घायल कर दिया गया।
इस संबंध में कथित आरोपियों भोला सिंह, सुक्खा सिंह निवासी गांव गज्जनवाला तथा 3 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार दलजीत सिंह ने बताया कि जसवीर सिंह ने कहा कि कथित आरोपी भोला सिंह 9 अगस्त की देर रात जब उनकी भाभी के घर आया तो उसकी पत्नी ने देख लिया। इस दौरान उसने उसे रोका, तो वह उसकी पत्नी को प्लेट मारकर भाग निकला। जब जसवीर बाहर निकला, तो कथित आरोपी हथियारों से लैस होकर बाहर खड़े थे। जब जसवीर ने उनसे पूछा, तो उन्होंने उसे तथा उसकी मां से मारपीट करनी शुरू कर दी। शोर सुनकर वहां लोग इकट्ठे हो गए, जिस पर कथित आरोपी वहां से भाग निकले। जांच अधिकारी ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं, गिरफ्तारी बाकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here