Jalandhar विजिलेंस का एक और Action, रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े ATP और आर्किटेक्ट

Edited By Vatika,Updated: 22 Apr, 2025 10:20 AM

jalandhar vigilance action

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फगवाड़ा नगर निगम के सहायक टाउन प्लानर (एटीपी)

जालंधरः पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फगवाड़ा नगर निगम के सहायक टाउन प्लानर (एटीपी) राज कुमार और एक निजी आर्किटेक्ट राजेश कुमार को 50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में फगवाड़ा से गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये गिरफ्तारियां फगवाड़ा के एक निवासी से मिली शिकायत की जांच के आधार पर की गई हैं।

शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो से संपर्क करके आरोप लगाया कि उक्त निजी आर्किटेक्ट ने शुरू में संबंधित नगर योजनाकार (टाउन प्लानिंग) अधिकारी के माध्यम से घर के नक्शे की योजना की स्वीकृति दिलाने के लिए 1,50,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद रिश्वत की यह रकम 50,000 रुपए में तय हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक पुष्टि के बाद जालंधर रेंज की विजिलेंस ब्यूरो की एक टीम ने एक जाल बिछाया, जिसके दौरान एटीपी और आर्किटेक्ट दोनों को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध सतर्कता ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच जारी है। उन्होंने आगे कहा कि सतर्कता ब्यूरो की यह कार्रवाई पूरे पंजाब में पारदर्शिता, जवाबदेही और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन को सुनिश्चित करने के लिए मान सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!