Edited By Sunita sarangal,Updated: 06 May, 2021 02:30 PM

स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में.......
जालंधर: स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में कोरोना मरीज इलाज के लिए जालंधर आ रहे हैं।
जिला प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, जिले के विभिन्न अस्पतालों में 307 मरीज बाहरी राज्यों से संबंधित हैं, जबकि रविवार को यह गिनती 193 थी। इतना ही नहीं पिछले तीन दिनों में 114 और मरीज जालंधर पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार जालंधर के 62 प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कुल 1,052 मरीजों में से 561 जिले से बाहर के रहने वाले हैं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here