Edited By Vatika,Updated: 05 Aug, 2025 11:09 AM

मीडिया अदारों में खबरें दबाने के लिए मोटे रुपए खाकर बंद कमरे
पंजाब डेस्कः ईस्टवुड विलेज के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा के बेटे और भतीजे पर रईसज़ादों ने शराब के नशे में जानलेवा हमला कर दिया, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Jalandhar में मशहूर Eastwood Village के मालिक के बेटे और भतीजे पर Attack
वहीं सूत्रों की मानें तो शनिवार रात हुई इस खूनी झड़प में खुद को पत्रकार एसोसिएशन का प्रधान बताने वाले तथाकथित पत्रकार ने विवादित डी.सी.पी जिनका मौजूदा सरकार के एक विधायक के साथ पंगा भी पड़ा था, और पंगा पड़ने के बाद काफी समय शहर से दूर रहे हैं, के साथ बंद कमरे में मामला दबाने के साथ साथ मीडिया अदारों में खबरें दबाने के लिए मोटे रुपए खाकर बंद कमरे में सैटिंग की गई थी। लेकिन बाद में मीडिया में फैलने के बाद तथाकथित एसोसिएशन के प्रधान अब मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।