Edited By Kamini,Updated: 02 Sep, 2025 04:08 PM

भारी बारिश के कारण पंजाब में आई बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। राहत सामग्री लेकर आने वाले दानदाताओं/सामाजिक संगठनों की मांग के अनुसार सम्पर्क नंबर जारी किया गया है।
कपूरथला (विपन महाजन) : भारी बारिश के कारण पंजाब में आई बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। वहीं अगर बात करें तो कपूरथला जिले में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राहत सामग्री लेकर आने वाले दानदाताओं/सामाजिक संगठनों की मांग के अनुसार, जिला प्रशासन कपूरथला ने जिला माल अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के साथ-साथ संपर्क नंबर 62800-49331 जारी किया है।
डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित कुमार पांचाल ने बताया कि कपूरथला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों की सहायता के लिए बड़ी संख्या में दानदाता, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन और आम लोग राहत सामग्री ला रहे हैं। लेकिन क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और सही जरूरतमंदों की जानकारी न होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि दानदाताओं को हो रही इस परेशानी के समाधान के लिए प्रशासन ने जिला माल अधिकारी को राहत सामग्री के नोडल अधिकारी के रूप में अधिकृत किया है।
इसके अलावा सुल्तानपुर लोधी की मार्केट कमेटी कार्यालय जो कि खुले स्थान पर स्थित है, को राहत सामग्री जमा करने के लिए निर्धारित किया गया है। यह स्थान कपूरथला-सुल्तानपुर सड़क (वाया आरसीएफ) पर सुल्तानपुर लोधी शहर के पास है। डिप्टी कमिश्नर की ने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि दानदाताओं द्वारा भेजी गई राहत सामग्री योग्य और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे। उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में बाढ़ पीड़ितों के लिए दानदाताओं द्वारा की जा रही सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से उनका धन्यवाद भी किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here