iPhone 17 Air इस साल बाजार में मचाएगा तहलका! जानिए क्या रहेगा खास

Edited By Vatika,Updated: 22 Apr, 2025 04:20 PM

iphone 17 air is likely to launch in 2025

iPhone यूर्जस के लिए अच्छी खबर है।

पंजाब डेस्कः iPhone यूर्जस के लिए अच्छी खबर है। दरअसल,  Apple इस साल अपना अब तक का सबसे पतला और स्टाइलिश iPhone 17 Air लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे लेकर टेक वर्ल्ड में अभी से हलचल तेज़ हो गई है। हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स का दावा है कि यह iPhone मॉडल सिर्फ 5.5mm से 6mm मोटा होगा, यानी बेहद स्लिम और प्रीमियम डिज़ाइन में। माना जा रहा है कि यह नया वेरिएंट ना सिर्फ देखने में बल्कि फीचर्स के मामले में भी लोगों को आकर्षित करेगा। आइए, एक नजर डालते  इसके फीचर्स पर-

PunjabKesari

रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17 Air में केवल एक 48-MP (मेगापिक्सल) का रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें ऑप्टिकल zoom नहीं होगा और इसके स्पीकर व फ्रंट कैमरे की क्वालिटी इसके प्रीमियम मॉडल्स की तुलना में कम हो सकती है। कैमरा एक चौड़े रेक्टेंगुलर मॉड्यूल में दिया जा सकता है, जो Apple के अब तक के किसी iPhone में देखने को नहीं मिला है।

iPhone 17 Air में A19 प्रोसेसर दिया जा सकता है। कंपनी iPhone 17 Pro सीरीज में A19 Pro चिपसेट दे सकती है। इसका मतलब है कि कंपनी इस फोन को प्रो मॉडल्स के नीचे प्लेस करना चाहती है, यानी ये स्टैंडर्ड iPhone 17 और iPhone 17 Pro के बीच में लॉन्च हो सकता है। iPhone 17 Air में 6.6 इंच से 6.7 इंच तक का डिस्प्ले हो सकता है, जो अपेक्षित 6.3 इंच वाले iPhone 17 से बड़ा होगा और 6.9 इंच के Pro Max से थोड़ा छोटा रहेगा। ऐसे में एप्पल उन यूज़र्स को टारगेट कर सकता है जो बड़ी स्क्रीन का अनुभव चाहते हैं, लेकिन भारी-भरकम डिवाइस नहीं। iPhone 17 सीरीज़ को APPLE के वार्षिक फॉल हार्डवेयर इवेंट में सितंबर 2025 में लॉन्च करने की संभावना है। अगर iPhone 17 Air उक्त लीक हुई जानकारी के अनुसार आता है, तो यह अब तक का सबसे आकर्षक iPhones में से एक हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!