Edited By Urmila,Updated: 08 Apr, 2025 06:15 PM

बटाला पुलिस ने गन प्वाइंट की नोक पर डकैती की वारदातों को अंजाम करने वाली 5 सदस्यीय अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया है।
बटाला (साहिल, योगी, अश्विनी) : बटाला पुलिस ने गन प्वाइंट की नोक पर डकैती की वारदातों को अंजाम करने वाली 5 सदस्यीय अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि एक को नामजद किया है। इस संबंध में आज बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, एस.पी. जांच गुरप्रताप सिंह सोहता ने कहा कि विगत 24 मार्च को सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत एक फ्लिपकार्ट/अमेज़ॅन डिलीवरी गोदाम में हुई डकैती की घटना का पता लगाते हुए, जांच के दौरान पाया गया कि अमृतसर (ग्रामीण) जिले में रहने वाला एक पांच सदस्यीय गिरोह इसके लिए जिम्मेदार है, जो बटाला, अमृतसर ग्रामीण और तरनतारन के क्षेत्रों में ई-कॉमर्स डिलीवरी स्टोर, विशेष रूप से फ्लिपकार्ट व अमेज़ॅन स्टोरों को सक्रिय रूप से निशाना बना रहा था।
एस.पी. ने आगे बताया कि इसके बाद उनके साथ डी.एस.पी राजेश कक्कड़ व डी.एस.पी. सिटी संजीव कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुखराज सिंह सी.आई.ए. इंचार्ज की अगुवाई में एक जांच टीम का गठन किया गया, जिसने उक्त अंतर जिला गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सदस्यों की पहचान जसविंदर सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी काले के थाना खिलचियां, आकाशदीप सिंह पुत्र जसविंदर सिंह, अर्शदीप सिंह पुत्र जसविंदर सिंह व सनमदीप सिंह पुत्र पवनदीप सिंह तीनों निवासी दौला नंगल थाना ब्यास के रूप में हुई है।
एस.पी. सहोता ने आगे बताया कि उपरोक्त गिरफ्तार कथित आरोपियों से 1 पिस्तौल 32 बोर सहित 2 जिंदा कारतूस, एक खिलौना पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स, एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक स्पलेंडर, एक मोटोरोला कंपनी का मोबाइल फोन और एक रेडमी ए4 पैक्ड फोन बरामद किया गया है और इस मामले में लवप्रीत सिंह उर्फ लवली पुत्र समरेज सिंह निवासी सठियाला को नामजद किया गया है।
आगे जानकारी देते हुए उक्त सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त गिरोह पिछले 6 महीनों में सिलसिलेवार 6 डकैती की वारदातों में शामिल रहा है, जिसमें जंडियाला गुरु थाने के अंतर्गत आते इलाके से 2.70 लाख रुपए की लूट, थाना सिटी तरनतारन के अंतर्गत आते इलाके से रैडमी कंपनी का मोबाइल छीनना, ब्यास थाने के अन्तर्गत आते क्षेत्र में से 50 हजार रुपए की नकदी लूटनी, सिविल लाइन्स थाने बटाला के अंतर्गत आते इलाके से 1 मोबाइल फोन समेत डब्बा छीनना जिसकी कीमत 1 लाख 36 हजार 254 रूपए है, 6 पार्सल शूज के, लिपस्टिक और बैग तथा ओप्पो व मोटोरोला आदि दो मोबाइल फोन लूटने आदि शामिल हैं, जो मुख्य रूप से हाई वैल्यू डिलीवरी सेंटरों को निशाना बनाते थे और पुलिस द्वारा उक्त कथित दोषियों के खिलाफ पहले ही उक्त थानों में विभिन्न मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जहां उन्होंने उक्त वारदातों को अंजाम दिया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here