Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Nov, 2024 07:10 PM
एस.एस.पी. अभिमन्यु राणा ने अपने कार्यालय में जिले के मैरिज पैलेसों व होटलों के मालिकों और मैनेजरों के साथ बैठक की, जिसमें उन्हें शादियों के सीजन में सावधानी बरतने के निर्देश दिए, जहां परविंदर कौर एस.पी. हैड क्वार्टर व जिले के प्रत्येक मैरिज पैलेस के...
तरनतारन : एस.एस.पी. अभिमन्यु राणा ने अपने कार्यालय में जिले के मैरिज पैलेसों व होटलों के मालिकों और मैनेजरों के साथ बैठक की, जिसमें उन्हें शादियों के सीजन में सावधानी बरतने के निर्देश दिए, जहां परविंदर कौर एस.पी. हैड क्वार्टर व जिले के प्रत्येक मैरिज पैलेस के मालिक उपस्थित थे।
बैठक के दौरान एस.एस.पी. राणा ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है और इस दौरान जनता शादी या किसी अन्य कार्यक्रम के लिए मैरिज पैलेस या होटल बुक करती है। शादी समारोह के दौरान कुछ लोग अपने लाइसैंसी हथियारों को अपने साथ लाते हैं, उनमें से कुछ शरारती तत्व नशे में हवाई फायर कर देते हैं।
उन्होंने मैरिज पैलेसों के मालिकों को सख्त हिदायत दी कि जब भी बुकिंग करें तो बुक करवाने वाले व्यक्ति को सख्त हिदायत करें कि वह या उनका कोई भी रिश्तेदार पैलेस में हथियार लेकर नहीं आएगा। फिर भी यदि कोई व्यक्ति हथियार लेकर पैलेस में आता है तो पैलेस का मालिक उसके हथियार को अपने पास जमा कर लेगा।
यदि कोई व्यक्ति अपने हथियार को सौंपने से इंकार करता है तो पैलेस मालिक तुरंत संबंधित थाने की पुलिस फोन कर सूचित करेगा। इस दौरान एस.एस.पी. ने जिला निवासियों से अपील की कि किसी भी शादी समारोह या अन्य कार्यक्रम में अपने हथियार न लेकर जाएं और इस मुहिम में पंजाब पुलिस का साथ दें।