Edited By Vatika,Updated: 04 Jan, 2023 09:12 AM

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है।
श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, उत्तरी रेलवे मंडल फिरोजपुर ने अपने पत्र के जरिए सूचित किया कि रेलवे विभाग श्री मुक्तसर साहिब में लगने वाले माघी मेले पर 14 से 16 जनवरी तक 3 दिनों के लिए बठिंडा-फाजिल्का-बठिंडा रेल सैक्शन पर स्पैशल यात्री ट्रेनें चलाएगा।
बठिंडा से सुबह 8 बजे चलकर जैतो 8.40, कोटकपूरा 9.03, बरीवाला 9.25, श्री मुक्तसर साहिब 9.47, लक्खेवाली 10.40 एवं फाजिल्का 11.50 पर पहुंचेगी और फाजिल्का से शाम 5 बजे चलकर श्री मुक्तसर साहिब 6 बजे, कोटकपूरा 7.20 व बठिंडा रात 9 बजे पहुंचेगी। नॉर्दर्न रेलवे पैसेंजर समिति के प्रधान विनोद कुमार भावनिया व महासचिव श्याम लाल गोयल, बलदेव सिंह बेदी आदि ने रेलवे अधिकारियों का माघी मेले पर श्रद्धालुओं को उक्त सुविधा देने पर धन्यवाद किया।