Edited By Kalash,Updated: 11 Nov, 2024 04:02 PM
कुछ बड़े शॉपिंग मॉल से लोग हरी सब्जियां समेत खाना बनाने में काम आने वाली चीजें भी ऑनलाइन ऑर्डर करने लगे हैं
गुरदासपुर : सोशल मीडिया के जमाने के कारण हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग को भी प्राथमिकता दे रहा है। इस ऑनलाइन शॉपिंग के कारण दुकानदारों को पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही अब सड़क किनारे सब्जी और फल बेचने वाले रेहड़ी-पटरी वालों को भी भारी नुकसान होने वाला है। कुछ बड़े शॉपिंग मॉल से लोग हरी सब्जियां समेत खाना बनाने में काम आने वाली चीजें भी ऑनलाइन ऑर्डर करने लगे हैं क्योंकि रेहड़ी पर जो सामान 100 रुपये में मिलता है, वह ऑनलाइन 80-90 रुपये में भी मिलता है। इसके चलते अब लोग सब्जी व आलू प्याज तक ऑनलाइन ऑर्डर करने लगे हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग में 20 से 30 फीसदी तक डिस्काउंट
देखा जाए तो ऑनलाइन बेचने के लिए विभिन्न कंपनियों ने इंटरनेट पर अपनी-अपनी शॉपिंग साइट्स बना रखी हैं। जिससे कपड़े से लेकर घरेलू सामान तक सभी प्रकार के सामान बाजार से 20 से 30 फीसदी कम दर पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा जब भी कोई त्योहार नजदीक आता है तो ये कम्पनियां सामान खरीदने पर 50 से 60 फीसदी तक की छूट देती हैं। इस कारण हर कोई बाजार से सामान खरीदने की बजाए ऑनलाइन शॉपिंग करना भी पसंद करता है। लेकिन इससे दुकानदारों तथा रेहड़ी फहड़ी वालों को बड़ा नुकसान होता है।
ऑनलाइन सब्जियों की बिक्री से सब्जी विक्रेता परेशान
शहर के बड़े शॉपिंग मॉल में हरी सब्जियों सहित आलू प्याज तक की ऑनलाइन बिक्री ने सब्जी विक्रेताओं की चिंता बढ़ा दी है। बाजार में 70 से 80 रुपये प्रति किलो में मिलने वाली सब्जी ऑनलाइन 60 से 65 रुपये में मिलती है। वह भी तीन घंटे के अंदर घर बैठे यह सुविधा प्राप्त हो रही है। इसके चलते लोग अब ऑनलाइन सब्जियां खरीदने को प्राथमिकता दे रहे हैं। इससे आने वाले दिनों में सब्जी विक्रेताओं और कारोबार करने वाले सब्जी विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ेगा।
बाजार में अलग-अलग रेट पर मिल रही सब्जियां
देखा जाए तो इस समय बाजार में गाजर 70 रुपए प्रति किलो, शिमला मिर्च 120 रुपए प्रति किलो, टमाटर 60 रुपए प्रति किलो, प्याज 70 रुपए प्रति किलो, बैंगन 60 रुपए प्रति किलो, भिंडी, तोरी 60 रुपए प्रति किलो, सोयाबीन फली 75 रुपए, लहसुन 400 रुपए, अदरक 70 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। सब्जियों की आसमान छूती कीमतों के कारण रसोई का बजट बिगड़ने के कारण लोग इन सब्जियों की ऑनलाइन खरीदारी भी करने लगे हैं, क्योंकि हर सब्जी पर कम से कम 10 प्रतिशत की छूट मिलती है, वह भी घर बैठे।
ऑनलाइन शॉपिंग के कारण दुकानदार पहले से ही परेशान
बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग के कारण दुकानदार पहले से ही भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि वे लाखों रुपये जी.एस.टी. देते हैं और दुकानों पर रखे गए कर्मचारियों को हर महीने मोटी तनख्वाह दी जाती है। लेकिन ग्राहकों की कमी के कारण उन्हें भारी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग ने दुकानदारों का काम ठप्प कर दिया है।
घरेलू सामानों की आसमान छूती कीमतों ने लोगों का ऑनलाइन रुझान बढ़ाया
देखा जाए तो जिस तरह से घरेलू सामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं, उससे लोगों के घर के बजट पर असर पड़ा है। इसके चलते लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग को प्राथमिकता दी है। आज हर चीज के रेट आसमान छू रहे हैं, इस कारण लोगों को इस महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है, लोगों को ऑनलाइन सामान में कोई छूट मिल रही है तो लोग उसे प्राथमिकता दे रहे हैं। चीनी, तेल, घी व अन्य वस्तुओं के रेट दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इससे लोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here