Edited By Kalash,Updated: 22 Jul, 2025 04:42 PM

मालेरकोटला रोड पर गांव जरग के पास बारातियों से भरी एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गया।
खन्ना (विपन): मालेरकोटला रोड पर गांव जरग के पास बारातियों से भरी एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गया। बारातियों की गाड़ी और पराली से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो गाड़ी के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मालेरकोटला के गांव भड़ी मानसा से एक बारात चमकौर साहिब गई हुई थी। सोमवार रात को लौटते समय गांव जरग के पास बोलेरो गाड़ी की सामने से आ रही पराली से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बोलेरो चला रहे विक्की (निवासी भड़ी मानसा) की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य बाराती घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया, जबकि तीन अन्य घायलों का खन्ना के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली में लदी पराली और सड़क पर लाइट की कमी माना जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिविल अस्पताल के डॉ. अमरप्रीत ने बताया कि 7 घायलों को अस्पताल लाया गया था। इनमें से एक की मौत हो चुकी थी और तीन की हालत गंभीर बनी हुई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here