Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Jul, 2025 12:50 AM

मलेरकोटला रोड पर गांव जरग के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।
खन्ना : मलेरकोटला रोड पर गांव जरग के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक बोलेरो गाड़ी, जिसमें बाराती सवार थे, पराली से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और गाड़ी में बैठे लोग बुरी तरह फंस गए।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदी पराली और रात के समय सड़क पर रोशनी की कमी मानी जा रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।