Edited By Urmila,Updated: 22 Jan, 2025 11:03 AM
काजी मंडी रोड पर गत दिन देर रात को लुटेरों ने एक प्रवासी व्यक्ति को घेरकर उस पर किरपानों से जानलेवा हमला कर दिया।
जालंधर : काजी मंडी रोड पर गत दिन देर रात को लुटेरों ने एक प्रवासी व्यक्ति को घेरकर उस पर किरपानों से जानलेवा हमला कर दिया और 20 हजार के करीब नकदी तथा 2 मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। वारदात वाली जगह पर खून से लथपथ हालत में पड़े हुए सुबोध पासवान पुत्र कपिल पासवान निवासी मोहल्ला अजीत नगर नजदीक श्री दुर्गा मंदिर के बारे में उसके साथी ने परिवार वालों को सूचित किया और उन्होंने मौके पर पहुंच कर सुबोध को सिविल अस्पताल पहुंचाया।
इस दौरान डाक्टरों ने उसका चैकअप करने के बाद बताया कि उसके सिर व पीठ पर किरपानों से वार किए गए हैं। सिर से निकल रहे खून को डाक्टरों ने टांके लगाकर बंद किया। पूरी तरह होश में आने पर सुबोध ने बताया कि वह ढन्न मोहल्ला में शिव शक्ति इंटरप्राइजेज पर ड्राइविंग का काम करता है। सोमवार रात को 10.30 बजे अपनी गाड़ी दुकान खड़ी करने के बाद अपने एक और साथी के साथ दोमोरिया पुल से काजी मंडी रोड पर जा रहा था।
इसी दौरान पहले से ही रास्ते में 2 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 6 व्यक्ति खड़े थे, जिनके हाथों में किरपानों के अलावा अन्य तेजधार हथियार भी थे। उन्होंने उस पर जानलेवा करते हुए उसकी जेब से 17 हजार रुपए व मोबाइल फोन निकाल लिया और उसके साथी से भी करीब 3 हजार रूपए तथा उसका भी मोबाइल फोन छीन लिया।
पीड़ित ने बताया कि किसी पुलिस मुलाजिम ने उसके पास आकर तो उसका कोई बयान नहीं लिया लेकिन उसने अपनी एम.एल.आर. की रिपोर्ट तथा लिखित शिकायत थाना रामा मंडी की पुलिस को दे दी है। पता चला है कि वारदात वाली रात को ड्यूटी आफिसर थाना रामा मंडी के ए.एस.आई. जरमन सिंह थे। उनसे इस संबंधी जानकारी लेनी चाही तो उनके साथ सम्पर्क नहीं हो सका।
15 दिन पहले भी हुई थी लूट की वारदात: अश्विनी बावा
समाज सेवक अश्विनी बावा ने कहा कि दोमोरिया पुल, काजी मंडी, संतोषी नगर, अजीत नगर, बलदेव नगर तथा किशनपुरा इलाके में चोरी व लूट की वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है। बावा ने बताया कि करीब 15 दिन पहले भी लुटेरों ने काजी मंडी रोड पर एक सब्जी बिक्रेता को अपना शिकार बनाते हुए उससे पैसे छीन लिए थे और यह वारदात अभी तक थाना रामा मंडी की पुलिस से ट्रेस नहीं हुई है।
उन्होेंने कहा कि खासकर रात के समय इस इलाके से निकल कर जाना किसी खतरे से खाली नहीं है क्योंकि चोर-लुटेरे बेखौफ होकर घूम रहे हैं। उन्होेंने कहा कि उक्त इलाकों के लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार रात को जिस प्रकार से सुबोध पासवान पर लुटेरों ने तेजधार हथियारों से हमला किया है, उससे उसकी जान भी जा सकती थी। अभी भी उसका परिवार सहमा पड़ा है। अश्विनी बावा ने जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से मांग की कि काजी मंडी इलाके में होती वारदातों को गंभीरता से लेते हुए यहां पुलिस की गश्त व नाकाबंदी को यकीनी बनाया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here