Edited By Tania pathak,Updated: 31 Jan, 2021 12:21 PM

यहां हमलावरों की तरफ से एक मंदिर के पुजारी पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं गई।
फिलौर (भाखड़ी): फिलौर के गांव भागसिंघपुरा में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब यहां हमलावरों की तरफ से एक मंदिर के पुजारी पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं गई। मिली जानकारी मुताबिक आज सुबह हमलावरों की तरफ से गांव के मंदिर के पुजारी संत ज्ञान(39) पर गोलियां चलाई। इस दौरान पुजारी को तीन गोलियां लगी हैं।

बताया जा रहा है कि पुजारी का बचाव करने आई एक लड़की के भी दो गोलियां लगीं हैं। दोनों को गंभीर हालत में डीएमसी में दाख़िल करवाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के डी.एस.पी., एस.एच.ओ. पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे और घटना वाले स्थान का जायजा लिया। फ़िलहाल अभी हमलावरों की तरफ से उक्त पुजारी को गोलियां मारने का कारण पता नहीं चल सका है। दोनों हालत गंभीर बताई है और दोनों को डीएमसी में दाख़िल करवाया गया है। पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है।