Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Feb, 2025 09:09 PM
![in jalandhar a female naib tehsildar was held hostage and a registry was done](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_6image_14_27_042968305kidnap-ll.jpg)
जालंधर में महिला नायब तहसीलदार को बंधक बना कर जबरदस्ती रजिस्ट्री करवाए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जालंधर के फिल्लौर में तैनात नायब तहसीलदार सुनीता खुल्लर को नंबरदार व कुछ अन्य लोगों द्वारा बंधक बना लिया गया और जबरदस्ती जमीन...
जालंधर : जालंधर में महिला नायब तहसीलदार को बंधक बना कर जबरदस्ती रजिस्ट्री करवाए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जालंधर के फिल्लौर में तैनात नायब तहसीलदार सुनीता खुल्लर को एक नंबरदार व उसके कुछ अन्य साथियों ने बंधक बना लिया और जबरदस्ती जमीन की रजिस्ट्री करवा ली।
इस संबंधी महिला नायब तहसीलदार सुनीता खुुल्लर का कहना है कि 10 फरवरी को जब वह अपने दफ्तर में मौजूद थी तो गांव गन्ना पिंड निवासी राम जी दास व गांव पंजढेरा का नंबरदार कुलदीप कुमार दफ्तर में आए, जोकि किसी जमीन की रजिस्ट्री करवाना चाहते थे। इस दौरान तहसीलदार ने कहा कि पहले वह रजिस्ट्री के जो नियम हैं, उन्हें पूरा करें, लेकिन इस दौरान दोनों आरोपियों ने नायब तहसीलदार को धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि वे जो दस्तावेज लाए हैं, उसके आधार पर अभी रजिस्ट्री कर दी जाए। जब महिला तहसीलदार ने रजिस्ट्री करने से मना किया तो दोनों आरोपी तैश में आ गए और उसे कमरे में बंधक बना लिया और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। आरोप है कि रामजी दास ने नंबरदार के साथ मिलकर गाली गलौच भी किया। आरोपियों ने तहसीलदार को धमकाया कि अगर रजिस्ट्री नहीं की तो अच्छा नहीं होगा। जिसके बाद दोनों आरोपियों ने उससे जबरदस्ती जमीन की रजिस्ट्री करवा ली और वहां से चले गए। इसके बाद महिला नायब तहसीलदार ने घटना संबंधी पुलिस को सूचित किया और शिकायत दर्ज करवाई है कि दोनों आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर जबरदस्ती जमीन की रजिस्ट्री करवाई है और उसके साथ दुर्व्यवहार किया है। वहीं घटना के बाद जिले भर के तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे संघर्ष पर उतर आएंगे। फिलहाल नायब तहसीलदार की शिकायत पर एक आरोपी रामजी दास को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नंबरदार फरार है। वहीं नंबरदार की शिकायत डी.सी. आफिस पहुंच चुकी है और उसके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।