Edited By Urmila,Updated: 14 Apr, 2025 12:22 PM

मध्य प्रदेश से लाकर पंजाब के अलग-अलग शहरों में अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में स्पैशल सैल व ए.जी.एफ.टी. की टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू कर लिया।
लुधियाना (गौतम): मध्य प्रदेश से लाकर पंजाब के अलग-अलग शहरों में अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में स्पैशल सैल व ए.जी.एफ.टी. की टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू कर लिया।
पुलिस ने आरोपी से 3 अवैध पिस्तौल, 3 मैग्जीन व 25 जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना साहनेवाल में आर्म्स एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान सूआ रोड ग्यासपुरा के गुरु तेग बहादुर निवासी मुनीष कुमार उर्फ शेखर के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है।
ए.डी.सी.पी. अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि स्पैशल सैल के इंचार्ज इंस्पैक्टर नवदीप सिंह व ए.जी.टी.एफ. की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी अवैध हथियार सप्लाई करने का काम करता है। टीम ने सूचना के आधार पर ईस्टमैन चौक ग्यासपुरा में नाकाबंदी के दौरान चैकिंग करते हुए उक्त आरोपी को धर दबोचा।
शुरूआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के किसी हथियार तस्कर से अवैध हथियार मंगवाता है और उनको आगे सप्लाई करता है जिसके चलते वह मोटा मुनाफा कमाता है। आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि उसने किन-किन लोगों को अभी तक हथियार सप्लाई किए हैं। आरोपी को हथियार सप्लाई करने वाले तस्कर को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि उक्त आरोपी के जेल में बैठे किसी तस्कर के साथ संबंध हैं और वह उसके इशारे पर ही काम कर रहा है। आरोपी के संपर्को व उसके साथियों को लेकर तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here