Edited By Kalash,Updated: 12 Feb, 2025 12:43 PM
![hooliganism in village of punjab](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_43_210238374hooliganisminvillage.jp-ll.jpg)
सरेआम गुंडागर्दी और आगजनी की इस घटना ने कबरवाला थाने की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मलोट : आज शाम गांव सरावां बोदलां में 2 गुटों के बीच झगड़ा हो गया जिसमें मोटरसाइकिलें जलाने की खबर है। पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सरेआम गुंडागर्दी और आगजनी की इस घटना ने कबरवाला थाने की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक 8 फरवरी को गांव सरावां बोदला के जगसीर सिंह के बेटे की शादी मलोट के प्रीतम पैलेस में थी। जहां 2 लोगों के बीच झगड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार उक्त लोगों ने रात को फिर जगसीर सिंह के घर के बाहर उसे ललकारा। जिसके बाद दोनों पक्षों के युवकों ने झगड़े के लिए आज के दिन तह कर लिया। आज दोनों पक्षों के युवाओं ने बाहरी गांवों से भी अपने दर्जनों समर्थकों को बुलाया।
इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इस मामले में पुलिस के पहुंचने तक सभी भाग गए और झगड़े में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई। लेकिन इस मामले में मौके पर 2 मोटरसाइकिलें जलती हुई देखी गईं। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और इन बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_43_024610920bike-burnt.jpg)
सरेआम आगजनी और गुंडागर्दी की इस घटना से लोग कबरवाला पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं, लोगों का कहना है कि 8 फरवरी से जारी इस घटना को लेकर अगर पुलिस ने समय रहते कदम उठाया होता तो आज की घटना नहीं होती। इस मामले पर कबरवाला थाने के एस.एच.ओ. ने घटना से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वह छुट्टी पर हैं। मौके पर पहुंचे थानेदार अमर सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने घटना के संबंध में कुछ भी बताने में असमर्थता जताई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here