Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Nov, 2025 12:16 AM

अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर अमृतसर की तरफ से आ रही एक कार को दीनानगर के दबुर्जी बाईपास पर अचानक आग लगने का समाचार प्राप्त हुआ है।
दीनानगर (कपूर) : अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर अमृतसर की तरफ से आ रही एक कार को दीनानगर के दबुर्जी बाईपास पर अचानक आग लगने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतसर से पठानकोट की तरफ जा रही एक कार जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे चलती कार में अचानक आग लगते की कार्य चालक ने कार को रोका तथा दोनों सवार कार से निकलने में सफल हो गए। कार को लगी आग ने उसी समय भयानक रूप धारण कर लिया। वहां लोगों ने कार को लगी आग देखकर पुलिस को तथा दमकल विभाग को सूचित किया।
फायर ब्रिगेड गाड़ी ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही एसएचओ अमृतपाल सिंह रंधावा तथा पुलिस बल के साथ तुरंत मौका पर पहुंचे तथा ट्रैफिक को फिर से शुरू करवाया। फिलहाल कार में बैठे दोनों व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।