Edited By Radhika Salwan,Updated: 21 Jul, 2024 07:37 PM
अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 281, 125 (ए) बी. एन. एस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
राजपुरा, (मस्ताना): थाना सदर राजपुरा की पुलिस ने शिकायतकर्ता राम चंद्र पुत्र किल बहादुर निवासी गांव अबूलग नेपाल हाल मेहता पोल्ट्री फार्म, पेहरकलां, थाना सदर राजपुरा की शिकायत के आधार पर अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 281, 125 (ए) बी. एन. एस के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस में दर्ज शिकायत में शिकायतकर्ता राम चंद्र ने कहा कि 17 जुलाई को वह अपनी पत्नी काली के साथ मेन रोड पर वारिस ढाबा पर खड़े होकर किसी गाड़ी का इंतजार कर रहा था, तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने मोटरसाइकिल को तेज गति से लापरवाही के साथ उसकी पत्नी में मार दी, जिससे सड़क दुर्घटना में उसकी पत्नी को काफी चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।