Edited By VANSH Sharma,Updated: 19 Jan, 2025 02:48 PM
पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे है।
बठिंडा: पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला बठिंडा जिले के गैरी बुट्टर गांव के पास से सामने आ रहा है, जिसमें एक कार और मोटरसाइकिल सवार तीन युवको के बीच भीषण टक्कर हो गई है। दुर्घटना दौरान दो मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार युवक बठिंडा से डबबाली की ओर जा रहे थे। गैरी बुट्टर गांव के पास उनके मोटरसाइकिल की कार के साथ टक्कर हो गई। तीनों युवक गांव दुनेवाला के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही संगत मंडी में स्थित सहारा एनजीओ के अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत बठिंडा के सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो अन्य युवकों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।