Edited By Vatika,Updated: 02 Aug, 2025 10:36 AM

बड़े स्तर पर नशा तस्करों को पकड़ने और पाकिस्तान से मंगवाई गई हेरोइन
फिरोजपुर (कुमार): जिला फिरोजपुर पुलिस एसएसपी सरदार भूपिंदर सिंह के नेतृत्व में बड़े स्तर पर नशा तस्करों को पकड़ने और पाकिस्तान से मंगवाई गई हेरोइन की बड़ी-बड़ी ख़ेपें बरामद करने में सफल साबित हो रही है और इसी कड़ी के चलते हुए सीआईए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने इंस्पेक्टर मोहित धवन और थाना घल्लखुर्द की पुलिस ने एएसआई बलविंदर सिंह के नेतृत्व में 3 नशा तस्करों को अलग-अलग जगह से 13 किलो 21 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल (जिसके पार्ट्स खुले हुए हैं ) और 8 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नशा तस्वीरों के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर और थाना घल्लखुर्द में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं ।
यह जानकारी देते हुए डीआईजी फिरोजपुर रेंज सरदार हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि एसएसपी फिरोजपुर सरदार भूपिंदर सिंह सिद्धू द्वारा एसपी इन्वेस्टिगेशन मनजीत सिंह, डीएसपी इन्वेस्टिगेशन बलजिंदर सिंह, डीएसपी करण शर्मा, डीएसपी सुखविंदर सिंह और सीआईए स्टाफ फिरोजपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहित धवन आदि के नेतृत्व में नशा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है जो युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं। डीआईजी श्री गिल और एसएसपी सरदार भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि सीआईए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस इंस्पेक्टर मोहित धवन के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए जब सीमावर्ती गांव मधरे के रेलवे फाटक के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि नशा तस्कर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी पुत्र गुरदयाल सिंह और गुरप्रीत सिंह उर्फ काली पुत्र हरनाम सिंह वासी गट्टी राजोके हेरोइन की बड़ी खेप लेकर खड़े हैं और आगे सप्लाई करने के लिए इंतजार कर रहे हैं, तो इस गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मोहित धवन और उनकी पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत बताई गई जगह पर छापामारी करते हुए नामजद दोनों आरोपीयों को काबू किया गया जिनसे तलाशी लेने पर 8 किलो 301 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल और एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि दूसरी 4 किलो 720 ग्राम हेरोइन की बड़ी खेप और एक पिस्तौल के पार्ट्स थाना घल्लखुर्द की पुलिस ने इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह और एएसआई बलविंदर सिंह के नेतृत्व में बरामद करते हुए नशा तस्कर जोगराज सिंह उर्फ समर पुत्र हाकम सिंह वासी गांव आंसल को गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि जब एएसआई बलविंदर सिंह के नेतृत्व में थाना घल्लखुर्द की पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए गांव मोहकम खा वाला के एरिया में पहुंची तो पुलिस पार्टी को एक पंजाब नंबर के एक्टिवा स्कूटर पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया और वहां से खिसकने लगा जिसे शक के आधार पर काबू करके जब पुलिस पार्टी द्वारा डीएसपी की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो उससे 4 किलो 720 ग्राम हेरोइन, पिस्टल के खुले हुए पार्ट्स और 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला है कि यह हेरोइन पाकिस्तानी तस्करों से मंगवाई गई थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों नशा तस्करों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ट्रेस किए जा रहे हैं और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि नशा तस्करों द्वारा किस रास्ते से और कैसे पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन की यह खेप मंगवाई गईं थीं और इसे आगे कहां-कहां सप्लाई किया जाना था ? उन्होंने बताया कि जिला फिरोजपुर पुलिस ने एक बार फिर से पाकिस्तानी और भारतीय तस्करों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है ।