Edited By Vatika,Updated: 14 Jun, 2023 10:55 AM

बीएसएफ द्वारा इलाके में अभी भी सर्च जारी है।
फिरोजपुर ( कुमार): फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी तस्करों की ओर से भेजी गई 3 पैकेट हेरोइन बरामद की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार को बीएसएफ को यह गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी तस्करों द्वारा फिरोजपुर बॉर्डर के साथ लगती बीओपी मब्बोके के एरिया में हेरोइन की खेप भेजी गई है। इस सूचना के आधार पर बीएसएफ ने जब इस क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया तो जवानों को खेतों में काले रंग के बैग में पैक की हुई 3 पैकेट हेरोइन के मिले, जिसमें करीब अढ़ाई किलो हेरोइन है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े 12 करोड़ रुपए बताई जाती है। बीएसएफ द्वारा इलाके में अभी भी सर्च जारी है।