पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करेगी SIT

Edited By Vatika,Updated: 04 Mar, 2025 04:05 PM

harassment allegations against pastor bajinder singh

यौन उत्पीड़न के आरोपों में घरे पादरी बजिंदर सिंह को लेकर  बड़ी  खबर  सामने

पंजाब:  यौन उत्पीड़न के आरोपों में घरे पादरी बजिंदर सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ  रही है। दरअसल, कपूरथला पुलिस ने 43 वर्षीय पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ एक महिला द्वारा लगाए गए आरोपों  की जांच के लिए 3 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। 

जानकारी के  अनुसार टीम का नेतृत्व फगवाड़ा की पुलिस अधीक्षक रूपिंदर कौर करेंगी,  जिसमें डीएसपी (एसडी) दीप करण सिंह और कपूरथला (सिटी) एसएचओ बिक्रमजीत सिंह शामिल हैं। कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव तूरा ने कहा कि एसआईटी को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने का काम सौंपा गया है।

बता दें कि  शिकायतकर्त्ता  ने दावा किया था कि वह पादरी के चर्च में स्वयंसेवक थी और उसने उसे अनुचित तरीके से छुआ था। उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे 4 साल में कई बार फोन पर अनुचित टेक्स्ट मैसेज भी भेजे - 2020 से शुरू होकर - जब वह 17 साल की थी। महिला ने आरोप लगाया कि पादरी ने किसी से शिकायत करने पर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी। उधर पादरी का कहना है  कि मेरे ऊपर  लगाए सभी आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। पादरी ने दावा किया कि महिला को दौरे पड़ते थे और वह "बुरी आत्माओं" के प्रभाव में थी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!