Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के भक्तों खींच ले तैयारी...आ गई बड़ी खुशखबरी

Edited By Kamini,Updated: 11 Apr, 2025 07:14 PM

good news has come for the devotees going on shri amarnath yatra

शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जो 9 अगस्त तक चलेगी।

बुढलाडा : शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जो 9 अगस्त तक चलेगी। इसके चलते हर साल की तरह इस बार भी भोलेनाथ के भक्तों में उत्साह बना हुआ है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और सरकार के प्रयासों से अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें की गईं और प्रबंध पूरे किए गए, जिससे यात्रा आसान हुई, जो सराहनीय है।

अमरनाथ यात्रा भंडारा संगठन शाइबो के अध्यक्ष राजन कपूर, बुढलाडा श्री शिव शक्ति सेवा मंडल के अध्यक्ष करमजीत सिंह माघी और शिव शक्ति सेवा मंडल के अध्यक्ष विजय जैन ने राज्यपाल, सरकार और श्राइन बोर्ड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यात्रा के लिए भारत भर के विभिन्न राज्यों से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड और जम्मू-कश्मीर प्रशासन व्यापक प्रबंध कर रहा है।

सभी शिव भक्तों से समय पर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की गई है। उन्होंने श्राइन बोर्ड की ओर से अमरनाथ यात्रियों को बधाई दी। उन्होंने सुविधाओं के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार की सराहना की। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा प्रयास जारी हैं। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। 

भक्त श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा, अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी किया जा सकता है, जिसे श्रद्धालु डाउनलोड करके यात्रा की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बता दें कि बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा के एडवांस पंजीकरण ( Registration) की प्रक्रिया 14 अप्रैल 2025 से शुरू होगी, जिसकी फीस 150 रुपए होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!